हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। उन्हें फिल्म किंग रिचर्ड के लिए ये अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड लेते वक्त विल स्मिथ काफी इमोशनल भी हो गए और रो पड़े। उन्होंने अवॉर्ड के बाद एक स्पीच दी और कहा, आर्ट ज़िंदगी की नकल करती है।
Jessica Chastain को The Eyes of Tammy Faye फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है। Jane Campion ने The Power of The Dog के लिए बेस्ट डायरेक्टर जीत लिया है। वे बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड जीतने वाली तीसरी महिला हैं।
भारत की डॉक्यूमेंट्री ‘Writing With Fire’ ऑस्कर जीतने से चूक गई है। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ‘Summer of Soul’ ने अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। Writing With Fire का ऑस्कर नॉमिनेशन तक पहुंचना बड़ी बात है, पर इस रेस से बाहर निकलना मायूस भी करता है।
लेडी गागा ने ऑस्कर इवेंट का फाइनल अवॉर्ड पेश किया। इस साल बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में ‘CODA’ ने 94वां एकेडमी अवॉर्ड जीता है। सुन ना पाने वाले ऐक परिवार की कहानी को दर्शती इस फिल्म ने ऑस्कर जीत मिसाल पेश की है।