राज्यपाल धनखड़ ने रामपुराहाट मामले और विधानसभा की घटना पर बातचीत के लिए मुख्यमंत्री को राजभवन बुलाया

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और विधानसभा में हुए घटनाक्रम पर बातचीत के लिए चिट्ठी लिख कर आमंत्रित किया है।

 

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सप्ताह के दौरान राजभवन आने की बात लिखी है। मुख्यमंत्री के दिये एक भाषण का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने अपनी चिंता व्यक्त की जिसमे मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर सीबीआई की कार्रवाई ठीक नही होती तो रास्ते पर उतरेंगे।

 

राजपाल ने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री ने इस बात को अनदेखा कर दिया कि सीबीआई जांच के आदेश कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिए थे और हॉइकोर्ट की निगरानी में ही जांच हो रही है।

Share from here