पेट्रोल डीजल के कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी हुई है। कोलकाता में पेट्रोल डीजल की कीमत में क्रमश 84 और 80 पैसे की वृद्धि हुई है जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 112.19 रुपए और डीजल की कीमत 97.02 रुपए हो गई है।
चेन्नई में, पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 108.21 रुपए और 108.21 रुपए (76 पैसे की वृद्धि) हो गई है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 102.61 रुपए प्रति लीटर और 93.87 रुपए प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 117.57 रुपए और 101.79 रुपए (85 पैसे की वृद्धि) है।
