मनसापूरण गवरजा का उद्घाटन समारोह आज

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। श्री श्री मनसापूरण गवरजा का उद्घाटन आज रविवार 3 अप्रैल को यूआईटी के पूर्व चैयरमैन महावीर रांका (बीकानेर) द्वारा किया जाएगा।

 

संवत 2079 मेला कमिटी के मंत्री दीपक हर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि मण्डली द्वारा बड़ाबाजार के ढाकापट्टी स्थित श्री मनसापुरण चौक में विगत 43 वर्षों से गवरजा माता के पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को आयोजित उद्घाटन समारोह में समारोह अध्यक्ष तथा समाजसेवी विश्वनाथ देरासरी, दीप प्रज्वलन कर्ता शिवकिशन पुरोहित, जोड़ासांकु विधायक विवेक गुप्ता, पार्षदा मीनादेवी पुरोहित, पार्षद विजय ओझा, समाजसेवी स्वपन बर्मन, मुख्य वक्ता शिवकुमार पुरोहित, समाजसेवी श्याम सुंदर व्यास, सभापति ट्रस्ट बोर्ड सत्यनारायण आचार्य, सभापति मण्डली महेश आचार्य सहित समाज के प्रबुद्ध और विशिष्ट जन उपस्थित रहेंगे।

Share from here