अनुब्रत मंडल के आज सीबीआई के सामने पेश होने की बात थी और वे निजाम पैलेस के लिए निकले भी थे लेकिन बीच मे ही वे एसएसकेएम अस्पताल पहुंच गए।अस्वस्थता बताते हुए है एसएसकेएम पहुंचे है।
उल्लेखनीय है कि निजाम पैलेस के बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। हालांकि अभी सीबीआई को अनुब्रत मंडल की और से हाजिर न होने की कोई सूचना नही दी गई है।
