400 crores rupees drug

चार सौ करोड़ की ड्रग के साथ दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

नोएडा। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने ग्रेटर नोएडा के एक घर से शनिवार को नशे के लिए उपयोग किया जाने वाला 1818 किलो सुडोफेड्रिन केमिकल और दो किलो कोकीन बरामद किया। इस दौरान एनसीबी ने दो नाईजीरियन नागरिकों को भी गिरफ्तार किया।

दिल्ली नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दो दिन पूर्व सुबह में दिल्ली एयरपोर्ट से एक नाईजीरियन महिला को प्रतिबंधित केमिकल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो को सूचना दी थी। मौके पर पहुँची एनसीबी की टीम ने महिला के बैग से 24.7 किलो सुडोफेड्रिन केमिकल बरामद किया था।

महिला से पूछताछ, लोकशन और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर ग्रेटर नोएडा के एक घर पर रेड मारा और 400 करोड़ के सुडोफेड्रिन केमिकल के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपित महिला प्रतिबंधित दवा को ग्रेटर नोएडा स्थित घर मे रखती थी। फिर वहीं से अपने ग्राहकों तक पहुंचाती थी। रोहित ने बताया कि इनके पहचान पत्र फर्जी पाए गए हैं, इस कारण इनके नाम और पता के बारे में अभी नहीं बताया जा सकता। जांच चल रही है जांच के बाद और बाते खुल के सामने आएगी।

फेक हेरोइन बनाते थे आरोपित

जोनल डायरेक्टर ने बताया कि सुडोफेड्रिन में वो कुछ और केमिकल मिला कर फेक हेरोइन बनाते थे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचते थे। उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा के घर में 138 पैकेट बरामद किया गया था, जो छोटे-छोटे आर्म्स बैंड में बांध कर रखा गया था। वही बहुत बड़ा गोदाम भी था जिसमें आरोपित केमिकल स्टोर करते थे और छोटे-छोटे कंसाइनमेंट में बेचा करते थे।

तीन वर्षों में सबसे बड़ा खेप आया नारकोटिक विभाग के हाथ
रोहित शमरा के अनुसार सुडोफेड्रिन यूरोप और साउथ एशिया में प्रयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि 2016 के बाद यह सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसमें इतनी भाड़ी मात्रा में सुडोफेड्रिन बरामद की गई है।

उल्लेखनीय है कि मेथम्फेटामाइन एक ड्रग है जो अमेरिका, यूरोप और साउथ ईस्ट एशिया में बहुत प्रचलित है उसको बनाने के लिए सुडोफेड्रिन केमिकल की आवश्यकता पड़ती है। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने बताया कि भारत फार्मास्यूटिकल का बहुत बड़ा मार्केट है और यहां पर सुडोफेड्रिन केमिकल की आवश्यकता रहती है। यहीं से कभी कभी यह ग़ैरकानूनी काम करने वालों के हाथ चली जाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेप हम बहुत बार पकड़ चुके है लेकिन इसबार खेप जितना कभी सुडोफेड्रिन केमिकल कभी बरामद नहीं किया गया था।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *