आपीएल के 25वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाएगा।
आज के मुकाबला में जब हैदराबाद की टीम मैदान में उतरेगी तो उनकी इच्छा होगी कि वह अपने जीत के लय को बनाए रखे। दरअसल एसआरएच की टीम अपने शुरूआती दो मुकाबले हारकर एक समय कठिन परिस्थितियों में चल रही थी, लेकिन पिछले दो मुकाबलों में मिली लगातार जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है और वह मौजूदा समय में अंकतालिका में चार अंको के साथ आठवें स्थान पर स्थित है।
वहीं केकेआर की टीम ने इस सीजन की शुरुआत अबतक बेहतरीन ढंग से किया है। टीम ने इस सीजन में अबतक पांच मुकाबले खेले हैं। इसमें से तीन मुकाबलों में जीत हासिल हुई, जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर की चाहत होगी कि वह आज एसआरच के खिलाफ जीत हासिल कर एक बार फिर से अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज हो।
