आज आईपीएल में डबल हेडर – मुम्बई बनाम लखनऊ और दिल्ली बनाम बैंगलोर

खेल

आईपीएल 2022 में आज मुकाबले का डबल डोज दिखेगा। इसकी शुरुआत होगी मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाली टक्कर से। एक तरफ रोहित शर्मा होंगे तो दूसरी ओर केएल राहुल। ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर खेला जाएगा।

 

लखनऊ से ज्यादा ये मैच मुंबई इंडियंस के लिए अहम होने वाला है क्योंकि उसके लिए अब जितनी देर होनी थी वो हो चुकी है। अब उसे अपना ट्रैक बदलना होगा और हार की छोड़ जीत की राह पर लौटना होगा। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स जीत चाहेगी अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए।

 

इसके बर्फ दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच में अपना अभियान फिर से पटरी पर लाने की कोशिश करेगा। आरसीबी ने लगातार तीन जीत से अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी लेकिन चेन्नई ने पिछले मैच में उसे 23 रन से हरा दिया था

Share from here