ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज दिल्ली में पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

देश

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार और रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग पर बातचीत हो सकती है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जॉनसन की बातचीत का मुख्य फोकस हिंद-प्रशांत की स्थिति पर होगा क्योंकि ब्रिटेन इस क्षेत्र में किसी भी तरह की जबरदस्ती का कड़ा विरोध करता है।

 

इसके अलावा दोनों नेता यूके व भारत की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे। दोनों प्रधानमंत्री रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन की भी समीक्षा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों के पूर्ण स्पेक्ट्रम में सहयोग को और गहन करने के लिए अपना दृष्टिकोण निर्धारित करेंगे।

Share from here