आईपीएल फाइनल- रोमांचक मैच में चेन्नई हारा, चौथी बार ‘मुंबई’ बनी आईपीएल किंग

खेल
फोटो साभार- ipl official website

हैदराबाद: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस चौथी बार आईपीएल की चैंपियन बन गई है। मुंबई ने रविवार को रोमांचक खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से मात दी।

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खेले गए फाइनल मैच में मुंबई ने 149 रन की चूनौती पेश की। जवाब में चेन्नई की टीम शेन वॉटसन (80) की शानदार पारी के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 148 रन ही बना सकी।

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 149 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के लिए सर्वाधिक रन कीरोन पोलार्ड (नाबाद 41) ने बनाए। उन्होंने 25 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के मारे। उनके अलावा क्विंटन डिकॉक (29), रोहित शर्मा (15), सूर्यकुमार यादव (15), ईशान किशन (23), हार्दिक पांड्या (16), राहुल चहर (0), मिशेल मैक्लेनघन (0), क्रुणाल पांड्या ने 7 रन योगदान दिया। वहीं, जसप्रीत बिना खाता खोले नाबाद पवेलियन लौटे।

चेन्नई की ओर से दीपक चहर ने तीन जबकि शार्दुल ठाकर और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके अलावा मुंबई का एक बल्लेबाज रन आउट होकर पवेलियन लौटा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस और शेन वॉटसन ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 33 रन की साझेदारी की। हालांकि यह साझेदारी ज्यादा देर नहीं चल पाई और डुप्लेसिस क्रुणाल पांड्या का शिकार बन गए।

चेन्नई का दूसरा विकेट सुरेश रैना के तौर पर गिरा।  उन्होंने 14 गेंदों की अपनी पारी में महज 8 रन बनाए। उन्हें 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल चहर ने पवेलियन की राह दिखाई।

अंबाती रायडू (1) के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला खामोश रहा। वह महज 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। उन्होंने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना विकेट गंवाया। धोनी रन के लिए विकेटों के बीच काफी तेजी से दौड़े मगर इशन किशन की शानदार थ्रो ने उन्हें वापस पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया। थ्रो लगने पर थर्ड अंपायर ने कई एंगल से देखा जिसके बाद धोनी को रन आउट करार दे दिया गया।

इसके बाद ब्रावो को बुमराह ने 15 के स्कोर पर चलता किया। और एक छोर से पारी को संभालने वाले वाटसन के रन आउट होने के बाद मैच का रुख बदल गया।

अंतिम गेंद पर 2 रनों की जरुरत थी, स्ट्राइक पर थे शार्दुल ठाकुर। मलिंगा ने उन्हें पगबाधा आउट कर मुंबई को जीत दिलाई।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *