सनलाइट, कोलकाता। बंगाल में 7वें व अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज राजस्थान भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर एवं रतनगढ़ विधानसभा के विधायक अभिनेष महर्षि कोलकता पहुँचे।
कोलकाता पहुँचने पर विभिन्न संस्थाओं, संगठनों एवं प्रवासि क्षेत्र वासियों द्वारा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया, जिसमें रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रतनगढ़, छापर, पड़िहारा, राजलदेसर के प्रवासियों एवं श्री अक्षय भक्त मण्डल कोलकाता के सदस्यों ने आथित्य सत्कार के साथ अपने जननायक का स्वागत किया।
जिसमें सुभाष दाधीच, घनश्याम दायमा, नवरत्न शर्मा, मुकेश व्यास, संजय आसोपा, मनोज रतावा, पीयूष शर्मा, द्वारका प्रसाद आसोपा, योगेश दाधीच, बसंत पलोड, आदित्य दायमा, संतोष शर्मा, धरणीधर दाधीच एवं अन्य उपस्थित रहे। यह जानकारी श्री अक्षय भक्त मण्डल कोलकाता के अध्यक्ष रमेश शर्मा दाधीच ने दी।
