fake currency

कोलकाता- दो लाख के नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार रात दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो लाख के नकली नोट बरामद किए हैं। दोनों आरोपित तमिलनाडु से आकर यहां महानगर में नकली नोटों की तस्करी करने में लिप्त थे। पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है।

मंगलवार की सुबह एसटीएफ के उपायुक्त मुरलीधर शर्मा ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि राजधानी के मैदान थाना क्षेत्र के शहीद मीनार के पास दो लोग संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। एसटीएफ की टीम ने मौके पर जाकर दोनों को हिरासत में ले लिया।

fake currency

उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें दो-दो हजार के 100 नकली नोट यानी कुल दो लाख रुपये बरामद हुए। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें तमिलनाडु के धरमपुरी जिले के करिममंगल थाना क्षेत्र के मोटूकोटाई गांव निवासी मणि गोविंदम (27) और मेलसावलूपट्टी गांव निवासी वेल्लू मलप्पन (29) शामिल है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *