PM Modi in Gujarat

पीएम मोदी आज करेंगे ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट का उद्घाटन

गुजरात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिवसीय ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे समिट का उद्घाटन करेंगे। यह शिखर सम्मेलन गुजरात के सूरत में होने जा रहा है।

 

इस संबंध में पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘शिखर सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता और मूल्य निर्माण को प्रोत्साहित करना है।’ प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, सरदारधाम, पाटीदार समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के लिए ‘मिशन 2026’ के तहत GPBS का आयोजन कर रहा है।

 

गौरतलब है कि यह शिखर सम्मेलन हर दो साल में आयोजित किया जाता है। पहले दो शिखर सम्मेलन 2018 और 2020 में गांधीनगर में आयोजित किए गए थे और वर्तमान शिखर सम्मेलन अब सूरत में हो रहा है।

Share from here