काशीपुर घटना स्थल पहुँचे गृहमंत्री अमित शाह, बोले गृहमंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

कोलकाता

गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता पहुंचते ही काशीपुर में मृतक भाजपा नेता के घर पहुँच गए है। उल्लेखनीय है कि सुबह भाजपा नेता का शव झूलता मिला था और घर वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। अमित शाह के घटना स्थल पर पहुंचते ही वी वांट जस्टिस के नारे लगने लगे। गृहमंत्री के साथ शुभेंदु अधिकारी, सुकान्त मजूमदार, निशिथ प्रामाणिक, कल्याण चौबे सहित कई नेता मौजूद है।

 

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि परिवार का आरोप है कि अर्जुन चौरसिया की राजनीतिक रूप से हत्या की गई है। कल ही टीएमसी सरकार का एक साल हुआ है और आज ऐसी घटना हुई ही। पूरे राज्य में हर जगह जहां भी जाते है राजनीतिक हिंसा, प्रतिशोध में हत्याएं, विरोधियों को चुन चुन कर निशाना बनाने का अनेक उदाहरण सामने आए हैं। हम भारतीय जनता पार्टी के सभी लोग न्याय की अदालत के सामने जाकर इस हत्या के दोषियों को कड़ी सजा मिले ये सुनिश्चित करेंगे। 

 

अमित शाह ने कहा कि भाजपा इसी के खिलाफ लड़ रही है। बंगाल के अंदर विरोधियों की आवज को कुचल देना, हिंसा हत्याओं से डराने का प्रयास करना कम्युनिस्ट शासन से ज्यादा तृणमूल सरकार में हुआ है। भाजपा वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमॉर्टम हो इस मांग के साथ भाजपा कोर्ट पहुँची है और सोबीआई कि मांग की है। 

Share from here