लखनऊ से शर्मनाक हार के बाद अब कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने अगले मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना करना है। श्रेयस अय्यर की टीम प्वाइंट्स टेबल पर आठवें और मुंबई इंडियंस 10वें स्थान पर हैं। 15वें सीजन में जब ये दोनों टीमें आखिरी बार एक दूसरे के सामने थे तो तेज गेंदबाज पैट कमिंस की 15 गेंदो पर खेली 56 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत केकेआर ने मुंबई को 5 विकेट से हराया था लेकिन अब कोलकाता पिछले मैच में मिली हार के बाद मुश्किल में है जबकि प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई लगातार दो मैच जीतकर अब दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने के लिए तैयार है।