breaking news

बउबाजार में 2 क्षतिग्रस्त मकानों को आंशिक रूप से गिराने का कार्य शुरू

कोलकाता

बाउबाजार में 2 क्षतिग्रस्त मकानों को आंशिक रूप से गिराने का कार्य आज से शुरू हो गया है। 16 और 16/1 को आज गिराया जाएगा। केएमआरसीएल के सूत्रों ने कहा कि क्षेत्र के बाकी घरों का फैसला कोलकाता नगर पालिका के परामर्श से किया जाएगा। जादवपुर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से भी सलाह ली जाएगी।

Share from here