एसएससी मामले में नाटकीय मोड़, हाई कोर्ट में आधी हुई सुनवाई में न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने एसएससी सचिव को गुरुवार दोपहर 12 बजे तक सीसीटीवी फुटेज जमा करने का निर्देश दिया।
इतना ही नहीं साल्टलेक स्थित एसएससी कार्यालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौप दी गई है। दोपहर 1 बजे तक कोई भी कार्यालय में प्रवेश नहीं कर पाएगा। मामले की सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों को एसएससी कार्यालय की सुरक्षा अपने हाथ में लेने का आदेश दिया है। इसके लिए सीआरपीएफ को रात 12.30 बजे तक का समय दिया गया।