आईसीसी कमेंट्री पैनल में शामिल हुए सौरव गांगुली, हर्षा भोगले और संजय मांजरेकर

खेल

इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले आगामी विश्व कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के कमेंट्री पैनल में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और संजय मांजरेकर को शामिल किया गया है।
इन दोनों के अलावा पैनल में नासिर हुसैन, इयान बिशप, मेलानी जोन्स, कुमार संगकारा, माइकल एथर्टन, एलिसन मिशेल, ब्रेंडन मैकुलम, ग्रीम स्मिथ और वसीम अकरम को भी शामिल किया गया है।

कमेंट्री पैनल में शामिल अन्य बड़े नामों में माइकल क्लार्क, शॉन पोलाक, माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, माइकल होल्डिंग, इसा गुहा, पोमी बांग्वा, हर्षा भोगले, साइमन डूल, इयान स्मिथ, रमिज राजा, अतहर अली खान और इयान वार्ड हैं।

कमेंट्री पैनल में शामिल होने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि पूरा इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट विश्व कप को लेकर उत्साहित है। क्रिकेट विश्व कप का यह संस्करण अभी तक सबसे रोमांचक होने वाला है और मैं इस इवेंट के प्रसारण का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं।

बता दें कि आईसीसी टीवी 30 मई से शुरु हो रहे 46 दिनों के विश्व कप में सभी 48 मैचों की लाइव कवरेज करेगा, साथ ही पहली बार सभी दस अभ्यास मैचों का पूर्ण लाइव कवरेज भी करेगा। हर मैच में न्यूनतम 32 कैमरे शामिल होंगे, जिसमें आठ अल्ट्रा-मोशन हॉक-आई कैमरे, फ्रंट और रिवर्स व्यू स्टंप कैमरा और स्पाइडरकैम शामिल हैं।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *