आईपीएल 2022 की प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो चुकी हैं। गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और बैंगलोर टॉप 4 जगहों पर कब्जा कर लिया है। रविवार को पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर है लेकिन अपने आखिरी मैच में वह जीत चाहेंगी। पंजाब और के बीच खेला जाने वाला मुकाबला लीग राउंड का ही आखिरी मैच है।
