विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए प्रिवेंटिव कमिश्नरेट पश्चिम बंगाल के अधिकारियों की एक टीम ने रवींद्र सरणी में नखोदा मस्जिद के पास एक दुकान की तलाशी ली और 8087 ग्राम सोना (41 बार) विदेशी मार्किंग के साथ-साथ और 1.3 लाख अमेरिकी डॉलर जब्त की गई है। इसकी कुल कीमत 5.19 करोड़ रुपये है।
