sunlight news

भुवनेश्वर के एक आपार्टमेंट में लगी आग, सात वाहन जल कर खाक

अन्य

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में शुक्रवार देर रात एक अपार्टमेंट की पार्किंग में आग लग जाने के कारण वहां खड़े सात वाहन जल कर खाक हो गये । इसमें दो कार व पांच बाइक शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर के झारपडा के जगन्नाथनगर इलाके में स्थित बिल्डिंग के पार्किंग में आल लगी ।

इस घटना के बारे में में जानकारी मिलने के बाद तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।अग्विशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज की है । इसके सुरक्षा गार्ड इस घटना के बाद से ही लापता हैं । इसमें किसी बाहरी लोगों के हाथ होने का संदेह है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *