मशहूर सिंगर केके (KK) ने कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के बाद अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि इस लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ही वे अस्वस्थ ही गए थे। बाद में उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले केके हर किसी की आंख नम करके चले गए। फैन्स से लेकर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर सिंगर केके को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर केके के आखिरी लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए इस वीडियो में केके अपना मशहूर गाना ‘हम रहें या ना रहें कल’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में केके हजारों फैन्स के बीच परफॉर्म कर रहे हैं।