sunlight news

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी को भेजा कानूनी नोटिस

कोलकाता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी ने घुसपैठियों को लेकर दिए गए बयान के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कानूनी नोटिस भेजा है।

यह नोटिस अभिषेक के अधिवक्ता संजय बसु ने शनिवार को प्रधानमंत्री आवास पर भेजा है।
नोटिस में घुसपैठ को संरक्षण देने को लेकर अभिषेक पर लगाए गए आरोपों पर प्रधानमंत्री से माफी की मांग की गई है। ऐसा नहीं करने पर मानहानि की कार्यवाही को आगे बढ़ाने की चेतावनी दी गयी है।

नोटिस में अभिषेक ने कहा है, “गत 15 मई को डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मुझ (अभिषेक) पर पश्चिम बंगाल में घुसपैठ को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। बिना किसी सबूत उन्होंने इस तरह की बातें कही हैं।

मैं दावे के साथ कहना चाहता हूं कि घुसपैठ अथवा किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य को संरक्षण देने में मेरी कोई भूमिका नहीं है। ऐसे में प्रधानमंत्री को अपने इस बयान के लिए 36 घंटे के अंदर माफी मांगनी होगी।

ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ मानहानि की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा।”

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राजनीतिक पारा सबसे अधिक चढ़ा हुआ है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर गत मंगलवार को हुए हमले के बाद दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने डायमंड हार्बर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया था। वहां उन्होंने राज्यभर में हिंसक और अराजक माहौल बनाने के लिए ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया था।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *