breaking news

यूपी – कई जिलों में हिंसा करने वालों की धरपकड़ शुरू, अब तक 227 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

यूपी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर, प्रयागराज, हथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अंबेडकर नगर समेत कई जिलों में भड़की आग के बाद प्रदेश सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंसक घटनाओं को लेकर सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 

इसी कड़ी में अबतक 227 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि सहारनपुर, प्रयागराज समेत प्रदेश के छह जिलों में उपद्रव करने के मामले में अब तक 227 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शांति भंग और उपद्रव करने वाले सभी दोषियों को चिन्हित कर लिया गया है। इन लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उनके विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए जाएंगे। सरकारी और निजी संपत्तियों को पहुंचाई गई क्षति की इनसे वसूली भी की जाएगी।

 

बता दें कि पैगंबर पर टिप्पणी के विरोध और नुपुर शर्मा एवं नवीन कुमार जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मुस्लिमों ने उग्र प्रदर्शन किया गया था।

Share from here