कोयला तस्करी के सिलसिले में सीबीआई आज रुजीरा बनर्जी से पूछताछ करेगी। इसके लिए सीबीआई की टीम रुजीरा बनर्जी के घर पहुँच चुकी है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को कोयला तस्करी की जांच में जांच कुछ नई जानकारियां आई हैं। इसके अलावा, सीबीआई का दावा है कि अभिषेक बनर्ज पत्नी द्वारा पहले कोयला मामले में दिया गया बयान सबूतों से मेल नहीं कहा रहा था।
