राष्ट्रपति चुनाव – शुरू हुई ममता बनर्जी की बैठक, कई शामिल तो कई ने किया किनारा

दिल्ली

राष्ट्रपति चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने के लिए टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है जिसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा होगी।

बैठक में कांग्रेस-सीपीएम के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं। शरद पवार के अलावा समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, राजद के मनोज झा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी भी बैठक में पहुंची है। सीपीएम की ओर से बैठक में ई करीम शामिल हुए। 

 हालांकि कुछ पार्टियां इस बैठक से किनारा कर रही हैं। आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी वाईएस जगन मोहन रेड्डी की YSRCP, आम आदमी पार्टी, बीजू जनता दल और तेलंगाना राष्ट्र् समिति बुलावे के बाद भी बैठक से किनारा किया है। 

 

Share from here