राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक खत्म हो गई है। इस मीटिंग को लेकर ममता बनर्जी ने बताया कि आज की बैठक में कई सीनियर नेता आए, साथ ही लेफ्ट के नेता भी शामिल हुए हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का एक ही उम्मीदवार होगा।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी की ओर से बुलाई गई बैठक में शरद पवार ने राष्ट्रपति उम्मीदवारी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। बताया जा रहा है कि शरद पवार ने अभी राजनीति में सक्रिय रहने की इच्छा जताई है।
विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा इसके लिए एक हफ्ते एक अंदर विपक्षी दलों के नेताओं की एक और बैठक होगी।
