5G स्पेक्ट्रम नीलामी को कैबिनेट की हरी झंडी, 4G से 10 गुना होगा तेज

तकनीक देश

इंटरनेट यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही लोगों को 5जी सेवाएं मिल सकती हैं। ये सवाएं 4जी सेवाओं की तुलना में 10 गुना अधिक तेज होंगी। केंद्रीय कैबिनेट ने आईएमटी/5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की अनुमति दे दी है। कैबिनेट ने टेलीकॉम विभाग के स्पेक्ट्रम नीलामी के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसमें जनता और उद्योगों को 5जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सफल बोलीदाताओं को स्पेक्ट्रम आवंटित किये जाएंगे।

अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘मंत्रिमंडल ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स  के लिए  बिजनेस करने की लागत को कम करने के लिए आईएमटी/5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दी। 5जी सेवाओं को जल्द ही शुरू किया जाएगा। 4जी से लगभग 10 गुना तेज 72 गीगाहर्ट्ज से अधिक स्पेक्ट्रम की 20 साल की अवधि के लिए नीलामी की जाएगी।’

Share from here