breaking news

सिकंदराबाद में और हिंसक हुआ ‘अग्निपथ’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, एक की मौत, कई घायल

तेलंगाना
‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में आंदोलन तेज हो गया है। सेना भर्ती के लिए इस नयी प्रक्रिया को लेकर शुरू हुआ विरोध अब जानलेवा हो चला है। सिकंदराबाद में ‘अग्निपथ’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं 8 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
आज सुबह अग्निपथ योजना के खिलाफ बड़ी संख्या में युवा सिकंदराबाद के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने ट्रेन में आग लगा दी औैर जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की और उन्हें नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को फायरिंग करनी पड़ गई। खबर है कि पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। 
Share from here