अग्निपथ के विरोध में आज भी पूर्व रेलवे ने लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। आसनसोल-गया एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस और मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पुरबा एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस का समय परिवर्तन हुआ है।
