breaking news

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रस्ताव पारित

कोलकाता

पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए उनके बयान को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है। इस दौरान आज विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ और बीजेपी विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में सदन से वॉक आउट किया।

ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि बीजेपी उकसाने, भड़काने और घृणा की राजनीति का रास्ता अपना रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि जब हमारे राज्य में इस मामले को लेकर हिंसा हुई तो हमने कार्रवाई की। लेकिन ऐसा कैसे हुआ कि नूपुर शर्मा की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। मुझे पता है कि उसकी गिरफ्तारी नहीं होगी। 

Share from here