बड़ाबाजार की एक दूकान से 9020.46 ग्राम विदेशी मूल का सोना पकड़ा गया है जिसकी कीमत 4.51 करोड़ के करीब है। कल प्रिवेंटिव कमिश्नरेट पश्चिम बंगाल की एसआरआई इकाई के अधिकारियों ने सुचना के आधार पर एक दुकान की तलाशी की जिसमे यह सोना जब्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों में कई बार बड़ाबाजार से सोना पकड़ा गया है।
