शिवसेना के सांसद संजय राउत ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच महाराष्ट्र विधान सभा भंग करने के संकेत दिए हैं। राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने की दिशा में जा रही है। शिवसेना नेता संजय राउत के यह संकेत इस मायने में अहम माने जा रहे हैं क्योंकि पार्टी के करीब 30 से ज्यादा विधायकों के बागी होने की स्थिति में महाविकास अघाड़ी की सरकार, अल्पमत में आ जाएगी।
