महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो उद्धव ठाकरे विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि ज्यादा से ज्यादा सत्ता जाएगी और क्या होगा।
