जीटीए की 45 सीटों पर चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने खाता खोला है। अबतक 4 सीटों पर जीत हासिल की है। विनय तमांग ने डाली सीट से जीत हासिल की।
सोनाडा सीट से अनीत थापा की पार्टी ने जीत हासिल की। गोरखा रिपब्लिकन फ्रंट के उम्मीदवार अनोश थापा जीते। जीटीए की 33वीं और 34वीं सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार बिकाश राय और अनूप छेत्री ने जीत हासिल की। बिजनबाड़ी में हमरो पार्टी प्रत्याशी आगे।
