मालदा के इंग्रेजबाज़ार में स्कूल बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। केंद्रीय विद्यालय की बस पलटने से 15 स्कूली बच्चे घायल हो गए। दुर्घटना इंग्रेजबाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर इलाके की है।
छात्रों से भरी बस मालदा की ओर जा रही थी तभी बस पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बस की गति भी तेज गति नही थी। नियंत्रण खोने के वजह से हादसा हो गया।