हाल ही में फिल्ममेकर लीना मनिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को देख लोगों को गुस्सा फूट पड़ा है। इसे ईश निंदा का मामला बताकर लीना को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।
जारी किए गए फिल्म के उस पोस्टर में काली मां को सिगरेट पीता दिखाया गया है। इतना ही नहीं बल्कि काली मां को हाथ में LGBTQ का झंडा भी दिखाया गया है। लीना ने इस पोस्टर को 2 जुलाई को ट्विटर पर शेयर किया था। सोशल मीडिया पर लीना को काफी ट्रोल किया जा रहा है। जैसे ही यह पोस्टर आया वैसे ही लीना पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया। साथ ही उनका विरोध किया जा रहा है।
