ashok stambh pm modi parliament

प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन पर अशोक स्तम्भ का किया अनावरण

देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन की छत पर अशोक स्तम्भ का अनावरण किया। अधिकारियों ने कहा कि यह प्रतीक कांस्य से बना है जिसका कुल वजन 9,500 किलोग्राम है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है।

ashok stambh pm modi new parliament

अनावरण के बाद वहां निर्माण कार्यों में लगे कामगारों के साथ पीएम मोदी ने बातचीत भी की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ ओम बिड़ला, हरदीप सिंह पूरी, प्रह्लाद पटेल भी मौजूद थे।

Share from here