बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ललित मोदी को डेट कर रही हैं। ललित मोदी ने ख़ुद इस बात की जानकारी दी है कि वो और सुष्मिता एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
दरअसल, ललित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में ललित ने सुष्मिता को ‘बेटर हाफ’ बताते हुए एक कैप्शन लिखा जिसके बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि दोनों ने शादी कर ली।
पहले ट्वीट में ललित ने लिखा ‘परिवार के साथ मालदीव्स, सर्दिनिया का टूर खत्म करने के बाद लंदन वापस आ गए हैं। मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन के साथ एक नई शुरुआत..आखिरकार एक नई जिंदगी।आज चांद के ऊपर हूं।’
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उन्होंने शादी नहीं की है, बल्कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन एक दिन ऐसा भी होगा।