breaking news

अर्पिता के बेलघरिया फ्लैट से भी भारी मात्रा में मिला नगद, मंगवाई गई 5 काउंटिंग मशीन

कोलकाता

टालीगंज के बाद अर्पिता के बेलघरिया फ्लैट में भी भारी मात्रा में नगद मिलने की खबर सामने आई है। ईडी ने अर्पिता के क्लब टाउन फ्लैट का दरवाजा तोड़ा।

 

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने बैंक कर्मचारियों और 5 पैसे गिनने की मशीन मंगाई है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि रुपए कितने है। करीब 45 मिनट तक फ्लैट की तलाशी ली गई। माना जा रहा है कि आज जो पैसा मिला है, वह पहले वसूल की गई रकम के करीब है।

Share from here