west bengal doctor resign

कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में 16 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में चिकित्सकों पर हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी राज्य भर में चिकित्सकों ने इस्तीफा देना जारी रखा है। कोलकाता के आरजीकर सरकारी अस्पताल के 16 चिकित्सकों ने एक साथ इस्तीफा दिया है जबकि दार्जिलिंग में मौजूद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के दो वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी शुक्रवार सुबह राज्य स्वास्थ्य विभाग को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

west bengal doctor resign

आरजीकर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक देवश्री गुहा, तापस प्रमाणिक और अभिषेक रॉय समेत 16 डॉक्टरों ने एक साथ इस्तीफा दिया है। इन लोगों ने राज्य स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के नाम अपना इस्तीफा पत्र लिखा है। इसमें लिखा है कि जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बनी विकट परिस्थिति की वजह से अस्पताल में मरीजों को सेवा दे पाना संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए हम लोग अपनी जिम्मेवारी भी ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं। ऐसे में अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं। कृपया इसे स्वीकार किया जाए।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी इसी तरह से सागर दत्त मेडिकल कॉलेज के सात डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा एनआरएस अस्पताल के अध्यक्ष और अधीक्षक ने भी इस्तीफा सौंप दिया है। एनआरएस अस्पताल के 79 जूनियर डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा तैयार कर रखा है। हालांकि अभी तक इन चिकित्सकों ने अपना इस्तीफा नहीं सौंपा है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *