लाल किले से सासंदों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली, उपराष्ट्रपति ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली

देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके तहत देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में सांसदों ने बुधवार को लालकिले से लेकर विजय चौक तक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया। इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद मौजूद रहे। हाथों में तिरंगा लिए इन सांसदों में इस दौरान उत्साह देखने को मिला। इस रैली को उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Share from here