हावड़ा के पांचला से झारखण्ड विधायकों के पास से मिले पैसों के मामले में दिल्ली में तलाशी अभियान के दौरान बंगाल सीआईडी को बाधा का सामना करना पड़ा। बुधवार सुबह राज्य की सीआईडी की टीम महाराष्ट्र के नेता सिद्धार्थ मजूमदार के घर की तलाशी लेने गई थी। लेकिन सीआईडी का दावा है कि वारंट होने के बावजूद उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा रोका जा रहा है। हावड़ा कोर्ट के आदेश पर सीआईडी कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
सीआईडी का दावा, उनके पास सर्च वारंट था। उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी इसकी सूचना दी। इसी तरह उन्होंने वारंट की कॉपी बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस को सौंपी। वे सिद्धार्थ मजूमदार के घर पहुंचे तो देखा कि वह घर पर नहीं है। सीआईडी ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने तलाशी शुरू होने से ठीक पहले रोक दी। इसके बाद अधिकारियों को थाने में रखा गया। वहीँ दिल्ली पुलिस ने कहा कि सर्च वारंट में जिस अधिकारी का नाम है वो मौजूद नहीं है इसलिए जांच से रोका जा रहा है।
