कांग्रेस के पूर्व नेता कुलदीप बिश्नोई भाजपा में शामिल

हरियाणा

कांग्रेस के पूर्व नेता कुलदीप बिश्नोई आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है। भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गजेंद्र सिंह शेखावत ने कुलदीप बिश्नोई और रेणुका बिश्नोई को अधिकारिक तौर पर सदस्यता दिलाई। 

कुलदीप बिश्नोई ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद, मुझ पर भरोसा करके ज्वाइन कराया। भाजपा और हमारा चोली दामन का साथ रहा, 3 साल गठबंधन रहा, इस दौरान कुछ मतभेद हुए लेकिन मनभेद नहीं हुआ, इसलिए आज यहां हूं।’

Share from here