हावड़ा। हावड़ा जिले में पुलिस आयुक्तालय की खुफिया टीम ने 10.75 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसका नाम मोहम्मद जैनुद्दीन उर्फ बादल (19) है। वह मूल रूप से शिवपुर थाना इलाके के सैफुला आलम लेन का निवासी है।
रविवार दोपहर उसे गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में हावड़ा पुलिस आयुक्तालय के आयुक्त रूपेश कुमार ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दोपहर के समय पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि शिवपुर थाना इलाके के द्वितीय हुगली सेतु के पास एक संदिग्ध व्यक्ति कुछ मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। इसके बाद खुफिया टीम ने शिवपुर थाने के साथ मिलकर औचक छापेमारी की और संदिग्ध को घेर लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद प्लास्टिक के बैग में 10.75 किलो गांजा था। उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार वह हावड़ा और कोलकाता में गांजा को तस्करी करता है। उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कहां से गांजा लाता था। इस तस्करी के मामले में उसके और राजदार कौन-कौन हैं।
