बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन काफी अहम साबित हो सकता है। राज्य में जारी सियासी हलचल के बीच एक साथ कई दलों ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है, ऐसे में सभी की निगाहें इन बैठकों पर जा टिकी हैं।
आज सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के अलावा एनडीए में उसकी सहयोगी जीतन राम मांझी की पार्टी हम के अलावा महागठबंधन के सबसे बड़े दल राजद ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। तीनों पार्टियों के विधायक दल की बैठक में क्या कुछ होता है, इसको लेकर अभी से ही कयासों का दौर शुरू हो गया है।
माना जा रहा है कि नीतीश कुमार इस बैठक में बड़ा फैसला ले सकते हैं और एनडीए का साथ छोड़कर फिर पुराने गठबंधन से हाथ मिला सकते हैं।