कॉमनवेल्थ गेम्स – भारत ने चौथे स्थान पर खत्म किया सफर

खेल देश

बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। भारत इस बार मेडल तालिका मे चौथे स्थान पर रहा। भारत को कुल 61 मेडल मिले जिनमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 कांस्य पदक रहे। 

कामनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के कुल 210 एथलीटों ने 16 खेलों में हिस्सा लिया था। इनमें से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भारतीय रेसलर्स का रहा जिन्होंने 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रान्ज समेट कुल 12 मेडल जीते। रेसलर्स के बाद सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने में दूसरे नंबर पर वेटलिफ्टर रहे और उन्होंने 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रान्ज समेत 10 मेडल अपने नाम किए। वहीं एथलेटिक्स में भारत को 1 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रान्ज मेडल समेत कुल 8 मेडल प्राप्त हुए।

अन्य खेलों की बात करें तो भारत ने टेबल टेनिस में 4 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रान्ज समेत कुल 7 मेडल जीते। बाक्गिंस में भारत को 3 गोल्ड, 1 सिल्व और 3 ब्रान्ज समेत कुल 7 मेडल मिले जबकि बैडमिंटन में भारत को 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रान्ज मेडल मिले। लान बाल में भारत ने इतिहास रचते हुए 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता। पैरा पावरलिफ्टिंग में भारत को 1 गोल्ड मेडल मिला। जूडो में भारत ने 1 सिल्वर और 2 ब्रान्ज मेडल जीते जबकि हाकी में भारत को 1 सिल्वर और 1 ब्रान्ज मेडल मिला। कामनवेल्थ गेम्स में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था और भारत ने इसमें 1 सिल्वर मेडल जीता। जबकि स्क्वैश में भारत को 2 ब्रान्ज मेडल हासिल हुआ।

Share from here