जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह से एनकाउंटर चल रहा है। यह एनकाउंटर बडगाम के वॉटरहेल इलाके में हो रहा है। कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने जानकारी दी है कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह इलाके में 3 आतंकियों को घेर लिया है। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
एडीजीपी के अनुसार 3 आतंकियों में लतीफ भी है। वह कई आम नागरिकों की हत्या में शामिल रहा है। एडीजीपी विजय कुमार ने बताया है कि कश्मीर घाटी में आतंकियों की ओर से मारे गए राहुल भट और टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की हत्या में भी लतीफ शामिल रहा है। तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं।