An-32

An-32 विमान हादसा : सभी 13 मृतकों के शव बरामद

देश

ईटानगर। भारतीय वायु सेना के मालवाहक विमान एएन-32 हादसे के शिकार वायु सैनिकों के शव 17वें दिन गुरुवार को बरामद कर लिया गया। सूत्रों ने बताया है कि सात शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि गत तीन जून को रुस निर्मित वायु सेना का माल वाहक विमान एएन-32 असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी जिला मेचुका स्थित एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान के लगभग 35 मिनट बाद ही विमान का रडार से संपर्क टूट गया। हदसे के बाद कई दिनों तक लगातार खोजबीन की जाती रही। नौंवे दिन विमान के बारे पता चला। 12 जून से ही शवों को निकालने की जद्दो-जहद जारी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसमें बार-बार बाधा आ रही थी।

वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर ने गत 11 जून को अरुणाचल प्रदेश के सियांग और शि-योमी जिलों के सीमाई क्षेत्र गाट्टे गांव के पास 12,000 फुट की ऊंचाई पर विमान का मलबा देखा था। जिसके बाद राहत व बचाव कार्य आरम्भ किया गया। सभी शवों को उनके पैतृक घर पहुंचने की वायु सेना ने व्यवस्था की है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *