panchayat election Mamata Banerjee in jalpaiguri

दुर्गा पूजा कमेटियों को 60 हजार रुपये का अनुदान, 30 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक होगी दुर्गापूजा की सरकारी छुट्टी – मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूजा आयोजकों के साथ नेताजी इनडोर स्टेडियम में आज एक बैठक में की। उसमे उन्होंने कहा कि “कई लोग कहते हैं कि कोलकाता में दुर्गा पूजा नहीं होती है, सरस्वती पूजा की अनुमति नहीं दी जाती है। लेकिन कोलकाता में जैसी पूजा कहीं और नहीं होती है।”

इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने एक सितंबर को यूनेस्को को धन्यवाद देते हुए जुलूस निकालने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 1 सितम्बर को जोड़ासांको से दोपहर 2  बजे से धर्मतल्ला तक एक जुलुस निकाला जाएगा। कोलकाता में पूजा कार्निवाल 8 अक्टूबर को होगा और जिला जिला में जो कार्निवल होगा वो 7 तारीख को होगा। 5 से 7 तारीख तक विसर्जन किया जाएगा। 30 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक दुर्गापूजा की सरकारी छुट्टी होगी। 24 और 25 को कालीपूजा की छुट्टी होगी। साथ ही 43 हजार पूजा कमिटियों को 60 हजार रूपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा कमेटियों को बिजली शुल्क में 60 फीसदी छूट जाएगी। पहले यह 50 फीसदी थी।

Share from here